वैलेंटाइन डे पर रणवीर की दीवानी हुईं राखी, बॉडी पर बनवाया टैटू, वीडियो किया शेयर
मुंबई। ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत अक्सर अपने बयानों और हरकतों की वजह से अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। राखी और विवाद का चोलीदामन का साथ है। मीडिया का अपनी तरफ ध्यान खींचना उनको बखूबी आता है।
हाल ही में राखी ने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर अपने इंस्टा पर कुछ वीडियो शेयर किए है। दरअसल, कुछ समय पहले अभिनेता रणवीर सिंह ने राखी को रॉकस्टार बताया था। इतना ही नहीं रणवीर ने राखी को आई लव यू भी कहा था और उन्हें 2 बजे रात वाला दोस्त भी बताया था।
इसके जवाब में राखी ने भी रणवीर के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर न सिर्फ रणवीर बल्कि दीपिका भी हैरान रह जाएंगी। राखी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह रणवीर के नाम का टैटू बनवाती दिख रही हैं।
वीडियो में राखी कह रही हैं- ये उनकी तरफ से रणवीर को गिफ्ट है क्योंकि उन्होंने उन्हें रॉकस्टार कहा है। राखी ने जो फोटो शेयर की है उसमें उनके सीने पर रणवीर सिंह लिखा हुआ है।