पुलवामा हमले को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया भयानक हालात
नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया है, ट्रंप ने पुलवामा अटैक को भयानक हालात बताया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो इस मामले में सभी रिपोर्ट देख रहे हैं ट्रंप ने कहा कि मुझे इस पर बहुत सारी रिपोर्ट मिली हैं हम इस मामले में सही वक्त आने पर जवाब देंगे और जल्द ही एक बयान जारी करेंगे।
ट्रंप ने कहा है कि दक्षिण एशिया के दोनों पड़ोसी भारत पाकिस्तान अगर साथ आएं तो बहुत अच्छा होगा। अमेरिका ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पुलवामा की घटना ने आतंकवाद के मामले में भारत के साथ अमेरिकी सहयोग की प्रतिबद्धता को मजबूत किया है और आतंकवाद के तह तक पहुंचने में वह भारत के साथ मिलकर काम कर रहा है।