रोम से उत्तर कोरिया के राजदूत लापता
नई दिल्ली। रोम में उत्तर कोरिया के राजदूत जो सोंग गिल के लापता होने से हर कोई सकते हैं। हालांकि इटली ने इस बारे में जानकारी होने से इन्कार किया है।
कार्यवाहक राजदूत जो सोंग गिल का कार्यकाल नवंबर 2017 में ही खत्म हो गया था, लेकिन इसकी ही शुरुआत में वह वहां से अचानक गायब हो गए। बताया ये भी जा रहा है कि उनके साथ उनकी पत्नी भी तभी से गायब हैं।
जो की लापता को लेकर कई तरह की खबरें आ रही है। कुछ खबरों में यहां तक कहा गया है उन्होंने अपने परिवार के लिए यूरोप के किसी देश में शरण मांगी है।
दक्षिण कोरिया के अखबार जूंगअंग इल्बो के मुताबिक, राजदूत जो ने उत्तर कोरिया वापस आने का आदेश मिलने के बाद दिसंबर 2018 में शरण का आवेदन दिया था।
यदि यह बात सच होती है तो वह 2016 के बाद से ऐसा करने वाले उत्तर कोरिया के दूसरे राजदूत होंगे इससे पहले ब्रिटेन में उत्तर कोरिया के राजदूत थाए योंग हो ने दक्षिण कोरिया में शरण मांगी थी।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि न तो उन्हें जो के बारे में कोई जानकारी है और न ही उन्होंने जो को शरण ही दी है।
जो अक्टूबर 2017 से रोम में उत्तर कोरिया के राजदूत थे। उनसे पहले वहां कार्यरत राजदूत को उत्तर कोरिया के छठे परमाणु परीक्षण के बाद इटली ने अपने यहां से निकाल दिया था।