सिंह राशिफल, 06 मार्च : सरकार की ओर से लाभ होने की भी संभावना है

युगाब्ध-5119, विक्रम संवत 2075, राष्ट्रीय शक संवत-1940 सूर्योदय 06.40, सूर्यास्त 06.35, ऋतु – शिशिर फाल्गुन कुष्ण पक्ष अमावस्या, बुधवार, 06 मार्च – 2019 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा।
सिंह राशि :- नई परियोजना का प्रारंभ करने के लिए आज का दिन शुभ है । सरकार की ओर से लाभ होने की भी संभावना है। व्यावसायिक या व्यापारी क्षेत्र में आपको ऊपरी अधिकारियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा।
छोटे प्रवास का आयोजन हो सकता है। मित्र या स्नेहीजनों अथवा पडोसियों के साथ अनबन की घटना हुई होगी तो उसका सकारात्मक परिणाम आएगा।