कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन के लिए अमिताभ बच्चन ने किया इशारा, इस दिन बंद हो जाएगा केबीसी

मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन के 4 अक्टूबर के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने केबीसी के बंद होने का इशारा कर दिया है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेटअपने सुपरहिट टीवी सीरियल ‘बेहद 2’ (Beyhadh 2) के प्रोमो को रिलीज करते हुए कहा था कि यह शो केबीसी 11 को रिप्लेस करेगा।
यह अंदाजा लगने लगा था कि शायद अब केबीसी 11वां सीजन अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है. अब अमिताभ ने खुद ही इस तरफ इशारा कर दिया है। मध्य प्रदेश के भोपाल से आए शिक्षक अरुण कुमार मिश्र के साथ केबीसी के नियमों को बताते हुए उन्होंने केबीसी प्ले-अलोन के बारे में बताया. अमिताभ ने कहा, “जो सवाल यहां कंटेस्टेंट के सामने रखे जाते हैं।
वही सवाल आपके सामने भी रखे जाते हैं. वहां सही जवाब देकर आप ना केवल धनराशि बल्कि कई अन्य इनाम जीत सकते हैं.” इसी दौरान उन्होंने एक बड़ा खुलासा कर दिया है।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, लीज , contact 9001094763
अमिताभ बच्चन ने प्ले-अलोन के बारे में बताते हुए कहा, “प्ले-अलोन के जरिए धनराशि जीतने के अलावा प्ले-अलोन जीतने वाले को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का अवसर भी मिल सकता है.अमिताभ ने बड़ी सावधानी से कहा कि अब ये मौका आपके पास महज एक सप्ताह का है।
अमिताभ ने सीधे तौर पर केबीसी के बंद होने की घोषणा के बजाए उन्होंने प्ले-अलोन के प्रतिभागियों के हवाले से कहा कि अब अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट तक आने का अवसर महज अगले सप्ताह तक का है।
हालांकि अभी भी केबीसी के अंतिम दिन को लेकर कोई अंतिम घोषणा नहीं हुई है. लेकिन पहले बेहद 2 की घोषणा और अब अमिताभ का ये कहना है कि महज एक ही सप्ताह का अवसर बचा है, इस बात की ओर इशारा कर रहा है केबीसी 11 अब कुछ दिनों का मेहमान है।