भारतीय डाक विभाग : पोस्टमैन एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती

डेस्क। अगर आप भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो हम आपके लिए खुशखबरी लाये है। इस नौकरी के लिए अप्लाई करना हैै तो आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय डाक विभाग पटना (मेल मोटर सर्विस) ने स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं सॉर्टिंग असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली है।
इस सरकारी नौकरी के लिए आपको 25 अप्रैल 2019 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां जरूर पढ़ लें उसके बाद ही अपना आवेदन करें। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते है।
शैक्षिक योग्यता- इस नौकरी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास और कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से 60 दिनों की अवधि का कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए।
रिक्त पदों की संख्या- 35
पदों का नाम एवं विवरण-
स्पोर्ट्स डिसिप्लिन-
बैडमिंटन- 4 पद (पुरुष-2, महिला-2)
कैरम- 2 पद (पुरुष-1, महिला-1)
चेस- 2 पद (पुरुष)
एथलेटिक्स- 4 पद (पुरुष, महिला- 2)
टेबल टेनिस- 4 पद (पुरुष-2, महिला-2)
पॉवर लिफ्टिंग- 2 पद (पुरुष)
रेसलिंग- 1 पद (पुरुष)
वॉलीबॉल- 6 पद (पुरुष)
कबड्डी- 4 पद (पुरुष)
क्रिकेट- 6 पद (पुरुष)
पोस्टमैन- 1 पद
पोस्टल असिस्टेंट- 22 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 5 पद
सॉर्टिंग असिस्टेंट- 7 पद
आयु सीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक मान्य होगी और विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विभाग के नियमानुसार छूट दी जायेगी। (सरकार के नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी / महिलाओं को आयु में छूट)
आवेदन की अंतिम तिथि- 25 अप्रैल 2019
चयन प्रक्रिया- इस नौकरी में चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन का तरीका- ऑफलाइन
ऐसे करें आवेदन- इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन असिस्टेंट डायरेक्टर (रिक्रूटमेंट), फिफ्थ फ्लोर, चीफ पोस्टमास्टर जनरल ऑफिस, बिहार सर्किल, पटना- 800001 के पते पर भेज सकते हैं।