वनडे सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें घोषित

नई दिल्ली। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बाद अब न्यूजीलैंड के साथ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच पहले 5 मैचों की वनडे सीरीज 23 जनवरी से 03 फरवरी तक चलेगी उसके बाद टी20 सीरीज 6 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगी।
भारतीय टीम इस सीरीज में उसी टीम के साथ उतर रही है, जिसके साथ वह ऑस्ट्रेलिया में खेली थी चूंकि, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को विवाद के चलते इस टीम में जगह नहीं मिली है, इसलिए उनकी जगह टीम में विजय शंकर और शुभमन गिल को शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के शुरुआती तीन वनडे के लिए ही अपनी टीम घोषित की है वैसे उनकी टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है ऐसे में उनकी टीम भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है।
टीम इंडिया का स्क्वाड: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, शुभमन गिल।
न्यूजीलैंड का शुरुआती तीन वनडे के लिए स्क्वाड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बाउल्ट, डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लेथम, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, रॉस टेलर।