IND vs SA Live Score, ICC World Cup 2019 : भारत के सामने 228 रन की चुनौती

नई दिल्ली। शुरुआती झटकों और धीमी शुरुआत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 227 रन बनाने में कामयाब रही है। साउथ अफ्रीका के लिए मॉरिस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जबकि चहल 51 रन देकर 4 विकेट लेने में कामयाब रहे।
बुमराह ने 10 ओवर में 35 रन खर्च करके 2 विकेट लिए. 49 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 224 रन है. मॉरिस 42 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रबाडा 28 ने रन बनाए हैं।
48 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 218 रन है. आखिरी ओवर्स में मॉरिस और रबाडा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. मॉरिस 41 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रबाडा ने 23 रन बनाए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 8 ओवर्स में 40 रन खर्च किए हैं।
बुमराह ने आज काफी किफायती गेंदबाजी की है. 8 ओवर में बुमराह ने सिर्फ 20 रन दिए हैं और वह दोनों ओपनर्स के विकेट लेने में भी कामयाब रहे हैं. 45 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट गंवाकर 192 रन है
चहल अपना आखिरी ओवर लेकर गेंदबाजी करने आए हैं, चहल ने अपने 10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट लिए। बता दें कि यह चहल का वर्ल्ड कप में पहला मैच है और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 44 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 190 रन हो गया है, मॉरिस 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर की समाप्ति पर 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए हैं. अफ्रीका का रन रेट चार रन प्रति ओवर है. चहल भारत के लिए इस पारी में सबसे कामयाब गेंदबाज हैं उन्होंने 8 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए हैं।