डीसीएम अजमेर रोड पर सिलाई सेंटर का हुआ उद्घाटन, ललिता दीवान ने बताया बच्चियों व महिलाओं को मिले रोजगार

जयपुर। संजय नगर डीसीएम अजमेर रोड पर सिलाई सेंटर का उद्घाटन हुआ इस अवसर पर ललिता दीवान ने बताया कि आज के वक्त में बच्चियों व महिलाओं को घर पर रोजगार मिले और सिलाई सीख सकें।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, लीज, contact 9001094763
उद्घाटन में सभी महिलाओं ने माला पहनाकर व मुंह मीठा करवा कर किया और जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क सिलाई सिखाई जाएगी इस दौरान मोनिका ,संतोष ,पारस ,अनीता, निशा ,रीना ,टीना शाहीन ,शाबान, शीतल, रामधनी ,सरोज, ममता, बीना शर्मा ,ममता शर्मा सहित काफी महिलाएं उपस्थित रही।