आप भी सफे़द बालाें से हैं परेशान ताे करें ये उपाय
डेस्क । आज खाने पीने की समस्या के कारण समय से पहले ही बाल सफ़ेद हाेना शुरु हाे जाते हैं। बालाें की समस्या काे लेकर अगर आप भी परेशान हैं ताे इन चीजाें का उपयाेग करके आप भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
ब्लैक टी और कॉफी
ब्लैक टी या के कॉफी के अरक से भी सफ़ेद बालाें की समस्या काे दूर किया जा सकता हैं। यदि हफ्ते में तीन बार इससे बालाें काे धाेंया जाए ताे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
एलोवेरा
एलाेवेरा के इस्तेमाल से न सिर्फ बालाें के सफेद हाेने की समस्या बल्कि ये उन्हें झड़ने से भी राेकता हैं।
घी
रात काे साेने से पहले बालाें में घी की मालिश करने से बालाें के सफ़ेद होने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं।
दही
बालाें काे प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए दही का भी इस्तेमाल किया जाता हैं। दही में हीना को बराबर मात्रा में मिलाकर इसका इस्तेमाल हफ्ते में तीन बार करने से बाल काले, लम्बे और घने हाेते हैं।
कढ़ी पत्ता
यदि आपके बाल सफ़ेद हो रहे है तो कढ़ी पत्ता आपके लिये वरदान है कड़ी के पत्तों को एक घंटे के लिए पानी में भीगो के रखें और फिर उस पानी से बालों को अच्छी तरह से धोएं या फिर कढ़ी के पत्तो को काटकर उसे गरम् नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं इससे आपको बालों को फायदा मिलेगा।