संजय के प्यार में डूबीं वाइफ मान्यता दत्त, देखें ये तस्वीरे
मुंबई। दुनिया भर में 14 फरवरी वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे यानी प्यार करने वालों का दिन। इस मौके पर संजय दत्त की वाइफ मान्यता दत्त भी प्यार के रंगों में रंगी नज़र आईं।
संजय-मान्यता के अलावा बॉलीवुड में भी हर तरफ प्यार का खुमार देखने को मिल रहा है। इस बीच मान्यता दत्त ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में अपने प्यार का इज़हार कुछ यूं किया है।
मान्यता दत्त ओपेरा विनफ्रे को कोट कर लिखती हैं- ‘आपको जीवन में वही मिलता है, जो मांगने का साहस आप कर पाते हैं।’ यह लिखकर उन्होंने सबको शुभकामनाएं दीं और खूबसूरत ज़िंदगी के लिए उपरवाले का शुक्रिया अदा किया।
बता दें कि संजय और मान्यता ने अपनी शादी के 11 वर्ष पूरे किये हैं। वेडिंग एनिवर्सरी पर मान्यता ने संजय संग एक तस्वीर शेयर की थी, जो आप सबसे ऊपर देख पा रहे हैं! नीचे की इस तस्वीर में भी आप दोनों की बॉन्डिंग साफ़ देख सकते हैं।
38 वर्षीय मान्यता ने साल 2008 में संजय दत्त से शादी की थी। इस दंपति के दो बच्चे हैं। बेटा शाहरान और बिटिया इकरा! मान्यता अक्सर अपने दोनों बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं! मान्यता संजय की तीसरी पत्नी हैं लेकिन, दोनों में बेहद प्यार है। मुश्किल दिनों में जब संजय जेल में थे तब मान्यता ने मजबूती से खुद को संभाले रखा।
संजय दत्त की स्टाइलिश पत्नी मान्यता दत्त बॉलीवुड से दूर रहकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं और उनकी तस्वीरों सोशल मीडिया पर खूब देखी जाती हैं! मान्यता संजय की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त के भी काफी क्लोज़ हैं और उनसे भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग है।