भारत-पाक सीमा पर करोड़ों की हेरोइन बरामद
चंडीगढ़। भारत-पाकिस्तान सीमा पर फिरोजपुर में बीएसएफ ने उस पार से करोड़ों की हेरोइन बरामद की है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करोड़ों रुपये है।
जानकारी के अनुसार, अल सुबह बीएसएफ-32 बटालियन के जवान चेक पोस्ट ममबोके के पास गश्त दौरान मौजूद थे, उसी समय बीएसएफ के जवानों ने उस पार कुछ हलचल होने की आशंका पाई।
बीएसएफ ने जब गंभीरता से देखा तो कुछ पाकिस्तानी तस्कर सीमा पर इस ओर आगे बढ़ रहे थे। बीएसएफ के जवानों ने उन्हें ललकारते हुए फायरिंग की तो पाकिस्तानी तस्कर तीन पैकेट (1 किलो,200 ग्राम) हेरोइन वहीं पर छोडक़र अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। बीएसएफ जवानों द्वारा जांच जारी है।