औषधीय गुणों से भरपूर कैनोला का तेल इन बीमारियों को करें दूर

डेस्क। कैनोला का तेल औषधीय गुणों से भरपूर होता है। कैनोला के बीजों से यह तेल प्राप्त किया जाता है। यह तेल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। कैनोला के तेल में अल्फा-लिनोलेइक एसिड और लिनोलेइक एसिड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
दिल की बीमारियों मे –
कैनोला के तेल में पाया जाने वाला ओमेगा-3 फैटी एसिड स्ट्रोक और दिल के दौरे से बचाते हैं। साथ ही इसमे सेच्युरेटेड फैट, कोलेस्ट्रोल नहीं होता जिसके कारण यह दिल की बीमारियों मे फायदेमंद है।
गठिया के दर्द मे –
कैनोला का तेल जोड़ों के दर्द को दूर करता है। इस तेल को हल्का गर्म करके मालिश करने से गठिया रोग में होने वाली सूजन व दर्द दूर होता है।
त्वचा के लिए –
इस तेल के इस्तेमाल से त्वचा की सारी समस्या को दूर करता है यह चेहरे से दाग-धब्बे, झुर्रियां, पिंपल्स, मुहांसे जैसी समस्या मे मददगार होता है। साथ ही इससे रूखी त्वचा की समस्या भी दूर हो जाती है।
बालों के लिए –
कैनोला का तेल बालों का रुखापन, डैंड्रफ, दोमुंहे बालों जैसी समस्याओं को दूर करता है। इस तेल से सिर मे अच्छी तरह मालिश करने से हेयर प्रॉब्लम्स को दूर होती है।
कैंसर से बचाव करे –
कैनोला के तेल में पाए जाने वाले विटामिन ई भी शरीर को कैंसर से बचाता है। साथ ही एंटीआक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लामैट्री तत्व शरीर में कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है।