भाजपा 300 सीटें मिलने का कर रही है दावा, विपक्ष की गठबंधन की नौबत…

नई दिल्ली। चुनाव परिणाम आने के पहले विपक्षी एकता की कोशिशों को भाजपा तवज्जो नहीं दे रही है। भाजपा नेताओं का मानना है कि वह अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा पार करने जा रहे हैं और इसमें संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है।
भाजपा चुनाव परिणाम के पहले विपक्षी एकता की कोशिशों को कुछ नेताओं के सामयिक बने रहने की कोशिश के रूप में देख चुका है। ध्यान देने की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दोनों ही अकेले भाजपा को 300 से अधिक सीटें मिलने का दावा पहले ही कर चुके हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता के अनुसार जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं का फीडबैक और इलेक्ट्रॉनिक डाटा के विश्लेषण के आधार पर ही भाजपा इस बार अकेले दम पर 300 से अधिक सीटें लाने का भरोसा जता रही है। यही कारण है कि छठे चरण का चुनाव खत्म होने के बाद ही अमित शाह ने भाजपा के अकेले बहुमत का आंकड़ा पार करने का दावा कर दिया था।
उनका कहना था कि सातवें चरण की सीटों को जोड़ने के बाद भाजपा की सीटें 300 के आंकड़े को पार कर जाएगी। चुनाव परिणाम के पहले विपक्षी नेताओं की बैठक के बारे में पूछे जाने पर शाह ने तंज कसते हुए कहा कि नेता विपक्ष के पद के लिए शायद विपक्षी दलों को गठबंधन की नौबत आ सकती है।