भाजपा ने भी शत्रुघ्न सिन्हा से मोड़ा मुंह, सिन्हा ने पार्टी छोड़ने के दिए साफ संकेत

नई दल्ली। भाजपा पार्टी ने भी बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा से मुंह मोड़ लिया है और बीजेपी नेताओ ने भी स्पष्ट कहा है कि सिन्हा को इस बार टिकट नहीं दिया जाएगा।
बिहार के पटना साहिब से सांसद और बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी छोड़ने का इशारा करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने अब बीजेपी छोड़ने के सीधे संकेत दे दिए हैं। इस बात के संकेत उन्होंने कई मौकों पर दिया है।
उन्होंने खास अंदाज में सीधे-सीधे तौर पर दे दिया है कि वह बीजेपी में नहीं रहेंगे। उन्होंने पहले भी कहा था कि चुनाव लड़ने का उनका स्थान वहीं होगा लेकिन ठिकाना अलग हो सकता है।
सूत्रों के मुताबिक सिन्हा काफी समय से अपनी पार्टी बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। वह लगातार पार्टी लाइन से हट कर बोल रहे थे।साथ ही अपनी पार्टी को लगातार हमला बोल रहे रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट पर लिखा ‘सर, राष्ट्र आपका सम्मान करता है, पर नेतृत्व में विश्वसनीयता और विश्वास की कमी है। नेतृत्व जो कर रहा है और कह रहा है, क्या लोग उसपर विश्वास कर रहे हैं? शायद नहीं। खैर, अब काफी देर हो चुकी है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी छोड़ने का इशारा करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने शायराने अंदाज में लिखा है. ‘मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, (शायद) तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे।
उन्होंने कहा कि जनता से किए गए वादे अभी भी पूरे होने बाकी हैं जोकि अब पूरे हो भी नहीं पाएंगे। आशा, इच्छा और प्रार्थना, हालांकि मैं अब आपके साथ नहीं रह सकता। इसके साथ ही मीडिया को यह भी बताय थे कि वह कांग्रेस से भी बात करेंगे। और जल्द ही सारी चीजें साफ कर देंगे।