कुंभ राशिफल, 23 फरवरी 2019 : जानिए आज आपके सितारे क्या कहते हैं

युगाब्ध-5119, विक्रम संवत 2075, राष्ट्रीय शक संवत-1940 सूर्योदय 06.45, सूर्यास्त 06.02, ऋतु – बसंत/ शिशिर फाल्गुन कुष्ण पक्ष चतुर्थी, शनिवार, 23 फरवरी – 2019 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा।
कुंभ राशि :- आज आपको किसी की जमानत लेने तथा आर्थिक लेन-देन करने से बचना चाहिए। अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं। खर्च की मात्रा अधिक रहेगी। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं रहेंगे।
स्वजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे। किसी का हित करने में स्वयं परेशानी में पड़ जाने की संभावना है। क्रोध पर नियंत्रण रखें। मानहानि की संभावना है।