उत्तराखंड

गांधी ग्राम आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से मिले प्रधानमंत्री मोदी

राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से विकासात्मक प्रदर्शनी लगाई गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदर्शन का अवलोकर कर रहे थे। तभी एक बच्ची ने मोदी जी-मोदी जी कहकर आवाज लगाई। उन्होंने बच्चों से पूछा, मैं कौन हूं।पीएम मोदी प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे थे, इसी दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी में गांधी ग्राम आंगनबाड़ी केंद्र की नन्हीं बच्ची काजल ने मोदी जी-मोदी जी कह कर प्रधानमंत्री को आवाज दी। बच्चों की आवाज सुन पीएम प्रदर्शनी के स्टॉल पर पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद बच्चों से पूछा मैं कौन हूं।बच्चे बोले मोदी जी। काजल ने पीएम मोदी को गुलाब भेंट किया। आंगनबाड़ी केंद्र की हेल्पर शिखा कहती है कि हमारा सौभाग्य है कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का अवसर मिला। प्रधानमंत्री ने बच्चों से पूछा आप क्या करते हैं, बच्चों ने बताया ड्राईंग बनाते हैं।

Related Articles

Back to top button