उत्तराखंड

छह माह ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होंगे बाबा केदार के दर्शन

Chardham Yatra 2025 Kedarnath Temple Doors Closed: केदारनाथ भगवान की चल विग्रह पंचमुखी डोली को प्रक्रिमा कराने के बाद जयकारों के साथ आज मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए।भाईदूज के पावन पर्व पर आज 8:30 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट विधि-विधान से बंद कर दिए गए हैं। सेना की बैंड धुन और जय बाबा केदार के जयघोष के साथ केदार बाबा की चल विग्रह पंचमुखी डोली ने मंदिर के सभामंडप से अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान किया। अब छह माह यहीं बाबा के दर्शन होंगे। बाबा केदार की डोली के साथ हजारों भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। दस हजार से अधिक श्रद्धालु मंदिर के कपाट बंद होने के साक्षी बने। बुधवार को केदारनाथ भगवान की चल विग्रह पंचमुखी डोली को मंदिर के सभामंडप में विराजमान कर दिया गया था। वहीं, मंदिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया विशेष पूजाओं के साथ सुबह चार बजे से शुरू हो गई थी।आज सबसे पहले केदरनाथ भगवान की चलविग्रह पंचमुखी डोली को सभामंडप से बाहर लाया गया। इसके बाद डोली को मंदिर की परिक्रमा कराई गई। प्रक्रिमा के बाद जयकारों के साथ मंदिर के कपाट बंद किए गए। आज अपने भक्तों के साथ बाबा केदार की डोली रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी। इसके बाद आगे प्रस्थान करेगी।बता दें कि शुरुआत से ही केदारनाथ के दर्शनों के लिए तीर्थयात्रियों का रेला उमड़ पड़ा।इस वर्ष केदारनाथ यात्रा के दौरान 17.39 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।

Related Articles

Back to top button