उत्तराखंड

पुलिस ने हटवाया विवादित कमेंट, चौकी पर जाम और नारेबाजी

आई लव मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पटेलनगर पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज करके 19 साल के युवक गुलशन को गिरफ्तार कर लिया है। गुलशन उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई का रहने वाला है। यहां 11वीं की पढ़ाई कर रहा है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने खुद से संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया है। गुलशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर बहसबाजी के चलते अभद्र कमेंट किया था, जिसे सोशल मीडिया से हटवा दिया है। जो लोग बाजार चौकी में पहुंचे थे उनकी शिकायत भी रिसीव कर ली गई है। हालांकि उनके साथ बड़ी संख्या में लोग चौकी पर जमा होकर नारेबाजी और शोर शराबा करने लगे थे, जिससे आसपास के रास्तों पर जाम लगने लगा।लोगों को पुलिस अधिकारियों की ओर से भरसक समझाया गया कि वह यातायात और कानून व्यवस्था के लिए चुनौती न खड़ी करें, उसके बावजूद करीब डेढ़ घंटे तक लोगों का हंगामा जारी रहा तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। एहतियातन पुलिस को तैनात रखा गया है।

Related Articles

Back to top button