कारगिल विजय दिवस पर सीएम योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- ‘ये दिन सेना के शौर्य का प्रतीक’
लखनऊ: कारगिल विजय दिवस 2025 के अवसर पर लखनऊ स्थित कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, “आज का दिन भारत के उन वीर सपूतों को याद करने का है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। कारगिल युद्ध में हमारे जवानों ने जो साहस और पराक्रम दिखाया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।”
‘भारत कभी किसी के सामने नहीं झुकेगा’
मुख्यमंत्री ने कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान द्वारा थोपा गया युद्ध था, जिसका हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने याद दिलाया कि “कारगिल जैसे दुर्गम क्षेत्र में, जहाँ तापमान माइनस 50 डिग्री तक पहुंचता है, भारतीय जवानों ने अद्भुत शौर्य दिखाया और पाकिस्तानी सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।”
योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उस ऐतिहासिक दृढ़ता का भी उल्लेख किया, जब पाकिस्तान के दबाव के लिए अमेरिका द्वारा मध्यस्थता की कोशिश की गई थी। “अटल जी ने स्पष्ट कहा था कि भारत किसी के सामने नहीं झुकेगा और अंततः पाकिस्तान को पीछे हटना पड़ा।”
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बंधा समां
इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिसने कार्यक्रम में भावनात्मक और प्रेरणादायक वातावरण बना दिया।