उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने दी चेतावनी, हुड़दंगियों के चस्पा होंगे पोस्टर – Parvat Sankalp News


हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकले श्रद्धालु जब मेरठ की धरती पर पहुंचे तो पूरा वातावरण “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा। कांधे पर कांवड़, पांवों में आस्था की गति और माथे पर भक्ति की ललकार लिए शिवभक्तों के स्वागत में पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित दुल्हेड़ा चौकी पर बने मंच से कांवड़ियों पर लगभग 11 मिनट तक हेलीकॉप्टर और मंच से पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने इस पवित्र यात्रा की गरिमा बनाए रखने का संदेश दिया।

उपद्रवियों पर सख्त चेतावनी

मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट कहा कि कुछ असामाजिक तत्व इस धार्मिक यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। वे झगड़े की रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना चाहते हैं। ऐसे उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है, और यात्रा के बाद उनके पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कांवड़ियों को सुरक्षा, सुविधा और सलाह

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा सामाजिक समरसता का प्रतीक है, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले रहे हैं – बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी। उन्होंने कांवड़ियों को आगाह किया कि उनके बीच उपद्रवी किसी भी रूप में मौजूद हो सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें और कानून हाथ में न लें। किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

सरकार की ओर से व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यातायात व्यवस्था इस प्रकार की गई है कि न कांवड़ियों को असुविधा हो और न आमजन को परेशानी झेलनी पड़े।

श्रद्धा के साथ स्वच्छता का भी संदेश

इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी ने गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर यात्रा का शुभारंभ किया। बाद में उन्होंने मुजफ्फरनगर और मेरठ कांवड़ मार्ग पर हेलीकॉप्टर से भी पुष्पवर्षा की। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखें और कूड़ा-कचरा न फैलाएं।

तीन प्रमुख मंदिरों में जलाभिषेक का आह्वान

योगी ने कहा कि शिवरात्रि नजदीक है, इसलिए श्रद्धालु शीघ्र अपने गंतव्य की ओर बढ़ें और मेरठ के बाबा औघड़नाथ, बागपत के पुरा महादेव और गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करें।

2017 से पहले थी पाबंदियां, अब मिली खुली छूट

मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2017 से पहले कांवड़ यात्रा पर पाबंदियां लगाई जाती थीं, लेकिन वर्तमान सरकार ने श्रद्धालुओं को पूरी छूट दी है। अब यह कांवड़ियों का दायित्व है कि इस यात्रा को शांति, अनुशासन और सम्मान के साथ संपन्न करें।

 

Related Articles

Back to top button