उत्तर प्रदेश

कोपागंज पुलिस-एसओजी की बड़ी सफलता, 41 पेटी विदेशी शराब और 168 पेटी बीयर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार – Parvat Sankalp News


मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र में पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम को सोमवार की देर रात बड़ी कामयाबी मिली। संयुक्त टीम ने काछीकला ओवरब्रिज के पास से लगभग एक किलोमीटर तक पीछा कर एक ट्रक को पकड़ लिया, जो भारी मात्रा में शराब लेकर बिहार जा रहा था। इस कार्रवाई में तीन शराब तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं। बरामद शराब की कुल कीमत लगभग नौ लाख रुपये आंकी गई है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक बिहार की तरफ भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर रहा है। इस पर कोपागंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने भदसा-मानोपुर फोरलेन के पास घेराबंदी कर दी। सोमवार रात करीब 10:30 बजे ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की।

काछीकला ओवरब्रिज के पास पकड़ा गया ट्रक

दोनों तरफ से रास्ते को बैरिकेडिंग कर रोकने के बाद, ट्रक चालक ने लगभग एक किलोमीटर आगे काछीकला ओवरब्रिज के पास ट्रक को रोककर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। तलाशी के दौरान ट्रक में डबल पॉलीथिन में लकड़ी के रैक के नीचे 41 पेटी (356 लीटर) विदेशी शराब और 168 पेटी (2016 लीटर) बीयर बरामद हुई।

शराब तस्करों ने नंबर प्लेट भी बदली थी

पकड़े गए ट्रक चालक की पहचान बिहार के रामपुर हिंगवा निवासी रंजन कुमार के रूप में हुई, जबकि तस्करों में चंदन कुमार और वरुण कुमार शामिल हैं, जो भोजपुर, बिहार से संबंध रखते हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के कारण वहां शराब की तस्करी में दोगुना मुनाफा होता है। इसके लिए वे ट्रक का नंबर प्लेट बदलकर विभिन्न जिलों से होकर तस्करी करते हैं।

पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button