अयोध्या में 2451 करोड़ की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी, इस वर्ष शुरू होगा कार्य
अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के उच्चीकरण और विस्तारीकरण के लिए 2451.85 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है। यह स्वीकृति 26 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में अयोध्या व देवीपाटन मंडल के विधायकों के साथ हुई समीक्षा बैठक के बाद प्रदान की गई। इन परियोजनाओं पर कार्य इसी वित्तीय वर्ष में प्रारंभ कर दिया जाएगा।
विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने बताया कि योजनाओं में सड़कों और संपर्क मार्गों के उन्नयन के माध्यम से तीर्थनगरी अयोध्या में आवागमन को सुगम बनाने का प्रयास किया गया है।
प्रमुख परियोजनाएं:
- टेढ़ी बाजार–अशर्फी भवन–पोस्ट ऑफिस मार्ग को 124.09 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा।
- रानोपाली–विद्याकुंड–दर्शन नगर–भरतकुंड मार्ग के विस्तारीकरण पर 1156 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- कनक भवन से श्रीरामजन्मभूमि, त्रिदंडी देव भवन मार्ग, एनएच-27 से रामघाट-दिगंबर अखाड़ा मार्ग, रानोपाली–बाग बिजेसी–रेलवे स्टेशन, मोहबरा–टेढ़ी बाजार ओवरब्रिज की सर्विस लेन, और अशर्फी भवन–गोला घाट तक के मार्गों को विस्तारित किया जाएगा।
अन्य प्रस्तावित कार्य:
- अयोध्या कैंट क्षेत्र की देवकाली–जेल रोड, रिकाबगंज–फतेहगंज, रीडगंज–गुलाबबाड़ी, मछली मंडी–जमथरा घाट, और नियावां पाटेश्वरी मंदिर से पोस्ट ऑफिस रामपथ तक की सड़कों को फोरलेन किया जाएगा।
- मोदहा–मऊशिवाला मार्ग और बनबीरपुर, सूर्यकुंड, हलकारा का पुरवा में दो लेन के रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होगा।
- पुराने सरयू पुल के समानांतर नए पुल के लिए 273 करोड़ रुपये की लागत से पहुंच मार्ग बनाया जाएगा।
- ग्रामीण क्षेत्रों में 10 नई सड़कों का निर्माण भी इस योजना में सम्मिलित है।
विधायक ने कहा कि ये परियोजनाएं अयोध्या के चतुर्दिक विकास और तीर्थ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगर निगम व निकाय क्षेत्रों की विकास योजनाओं की समीक्षा में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, सभी जिला मुख्यालयों को फोरलेन और ब्लॉक मुख्यालयों को दो लेन सड़कों से जोड़ने के निर्देश भी दिए गए हैं।