घर से अगवा कर 6 युवको ने नाबालिग से किया गैंगरेप

नई दिल्ली। सुपौल में शौचालय के लिए गई एक नाबालिग को घर से अगवा कर छह युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना थाना क्षेत्र के एक वार्ड में मंगलवार रात को घटी।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, contact 9001094763
पुलिस ने मामले में छह आरोपितों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो अन्य आरोपित घर से फरार हैं। पुलिस सूत्र के मुताबिक आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। नाबालिग के बयान पर थाने में सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पीड़िता ने कहा है कि मंगलवार की रात करीब दो बजे वह शौचालय गई थी। शौचालय से निकली ही थी कि पहले से घात लगाए उसी वार्ड के आशीष कुमार गांव के पिंटू कुमार, सिंटू कुमार, राजन कुमार, मटकुरिया निवासी प्रदीप साह और विजय कुमार बैठे थे।
सभी आरोपित उसे उठा कर घर से कुछ दूर महोगनी बागान में ले गए। मारपीट करने के बाद एक आरोपति ने बंदूक दिखाकर डरा दिया। फिर सभी ने बारी-बारी से गलत काम किया। जाते समय उसे धमकी दी गई कि इस बात की जानकारी किसी देने पर दोबारा दुष्कर्म कर उसे और उसे पिता की हत्या कर दी जाएगी।