2023-03-25

अमेरिकी राष्‍ट्रपति इस साल देश को नहीं करेंगे संबोधित, जानिए वजह

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी द्वारा उन्हें सदन के चैम्बर्स पर बोलने से रोक देने के बाद वार्षिक संबोधन को रद कर दिया है, जबकि देश शटडाउन की समस्‍या से जूझ रहा है। इसके बाद ट्रंप ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि विवरणों को रेखांकित किए बिना अपनी बात कहने का ये एक विकल्‍प है।

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि ने निरस्तीकरण को ‘महान, महान भयानक धब्‍बा’ और संयुक्त राज्य अमेरिका पर एक ‘बड़ा धब्बा’ भी कहा। उन्‍होंने कहा, ‘हम इसे करने जा रहे हैं और अब नैन्सी पेलोसी या नैन्सी, जैसा कि मैं उसे फोन कहता हूं- वह सच्चाई नहीं सुनना चाहती हैं और वह अमेरिकी लोगों के लिए सच सुनना नहीं चाहती हैं।

गौरतलब है कि अमेरिकी सीनेटर महीनेभर से चल रहे शटडाउन को खत्म करने के लिए प्रस्तावों पर मतदान के लिए सहमत हो गए हैं। अमेरिका में बजट पर सहमति नहीं बन पाने के कारण 22 दिसंबर से आंशिक शटडाउन की स्थिति बनी हुई है।

मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए ट्रंप की ओर से रखी गई 5.7 अरब डॉलर (करीब 40 हजार करोड़ रुपये) की मांग बजट पर असहमति का मुख्य मुद्दा है। सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैककोनेल और शीर्ष डेमोक्रेट नेता चक शुमर ने सीनेट में दो प्रस्तावों पर मतदान संबंधी समझौते की घोषणा की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.