राजस्थान में मुख्यमंत्री के साथ बन सकते है दो डिप्टी सीएम!

जयपुर। विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। लेकिन राजस्थान में पेच अभी भी फंसा हुआ है। राजस्थान में गहलोत और पायलट के बीच सुई अटकी हुई है। विधायकों का एक धड़ा पायलट के पक्ष में है तो दूसरा गहलोत और तीसरा धड़ा सीपी जोशी के हक में।
ऐसे में कलह बढ़ने की आशंका से घबराकर पार्टी ने एक फॉर्मूला निकाला है। आंतरिक सूत्रों की मानें तो पार्टी हाईकमान ने इस स्थिति से निपटने के लिए एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का विकल्प अपनाने की तैयारी की है। इसके तहत अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री का पद देकर, सचिन पायलट और सीपी जोशी को उप मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया जा सकता है।
दरअसल, नतीजों में कांग्रेस की निर्णायक बढ़त के साथ सीएम के लिए गहलोत बनाम पायलट की जंग का आगाज हो गया था। ये खबर जब पायलट के कानों तक पहुंची तो वो नाराज हो गए। बाद में उनको किसी तरह मनाया गया।
आज भी दिन भर उनके समर्थक जुटे रहे। करीब पांच घंटे तक, जयपुर में चली बैठक के बाद विधायकों और समर्थकों ने सचिन पायलट के नाम के नारे लगाए।