आज वतन वापसी होगी भारत के अभिनंदन की, कुमार विश्वास ने अपने ही अंदाज में की खुशी जाहिर, कहा- ‘भारत’ की इस नई सुबह का “अभिनंदन” है

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान से शुक्रवार को स्वदेश लौट रहे हैं। पाकिस्तानी वायुसेना से दो-दो हाथ करने के दौरान पाकिस्तान में गिरफ्तार होने वाले अभिनंदन को शुक्रवार शाम तक पाकिस्तान सरकार रिहा देगी। इस पर आम आदमी पार्टी (AAP) डॉ. कुमार विश्वास ने भी अपने ही अंदाज में खुशी जाहिर की है। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा है- ‘भारत’ की इस नई सुबह का “अभिनंदन” है।
बता दें कि दोनों देशों में तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन को शांति पहल के तहत छोड़ने की घोषणा खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने की है। अभिनंदन की रिहाई की घोषणा के बाद देशभर में जश्न का माहौल है।
गौरतलब है कि 26 फरवरी को जैश के आतंकी कैंप पर भारत की कार्रवाई के बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान ने पलटवार करने की नापाक कोशिश की, जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की और उसके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया।