आडवाणी के बारे में कही थी ऐसी बात, जानिए मनोहर पर्रिकर के कुछ ऐसे बयान

नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार 17 मार्च 2019 को निधन हो गया मनोहर पर्रिकर की छवि एक ईमानदार, सादगीपसंद और समर्पित नेता के रूप में रही थी, पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर चार बार अपनी सेवाएं दीं।
साथ ही पर्रिकर नवंबर 2014 से 13 मार्च 2017 तक केंद्र की मोदी सरकार में रक्षामंत्री रहे थे. शायद ही कोई नेता हो जिसके नाम से कोई विवाद न जुड़ा हो ऐसे ही कुछ बयान मनोहर पर्रिकर ने भी दिए थे।
इस बयान के सामने आने के बाद तत्कालीन रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर ने बिना आमिर का नाम लिए कहा था कि ‘एक अभिनेता ने कहा है कि उनकी पत्नी भारत से बाहर जाना चाहती है। यह घमंड से भरा बयान है ऐसे लोग, जो लोग देश के खिलाफ बोलते हैं, उन्हें इस देश के लोगों द्वारा पाठ पढ़ाए जाने की जरूरत है।
वर्ष 2009 में लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में लड़े गए लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मनोहर पर्रिकर ने आडवाणी को सड़ा हुआ अचार कहा था। जिस समय नितिन गडकरी बीजेपी अध्यक्ष बने थे, उस समय पर्रिकर के नाम पर भी चर्चा की जा रही थी। बीजेपी अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल पर्रिकर के आडवाणी को लेकर दिए गए बयान ने ही उन्हें इस दौड़ से बाहर कर दिया था।
सर्जिकल स्ट्राइक
सितंबर, 2016 में उरी आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन में 50 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया था उस समय रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर ने कहा था। सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को जाता है।
एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में पर्रिकर ने कहा था कि उन्हें टॉयलेट में किताबें पढ़ना पसंद है उन्होंने कहा था। कि इस समय मैं महाभारत पर एक बुक पढ़ रहा हूं, वह एक टॉयलेट में पड़ी हुई है, एक और किताब दूसरे टॉयलेट में है।
पर्रिकर ने कहा था कि टॉयलेट के समय आप बिना किसी रोक-टेक के निर्बाध रूप से पढ़ाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि महाभारत को अंग्रेजी में पढ़ने से नए दृष्टिकोण मिलते हैं, मैं चीजों को एक नए दृष्टिकोण से देख सकता हूं।