सिर्फ 6,999 रूपये की कीमत में 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा लेनोवो J5S स्मार्टफोन, इससे सस्ता…
डेस्क। चाइना की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Lenovo अपने शानदार स्मार्टफोन्स को लेकर काफी प्रसिद्ध है। आज हम आपको Lenovo J5S स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे।
इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि इसकी डिस्प्ले 5.98 इंच की है। Lenovo J5S स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत चीन में 684.21 चीनी युआन जो कि 6,999 रुपये है।
इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 5.98 इंच की है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 24 मेगफिसल का कैमरा दिया गया है और फोन के रियर में एक कैमरा 20 मेगफिसल और दूसरा कैमरा 16 मेगफिसल का दिया गया है।
साथ ही इस फोन 6GB RAM और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। वहीं, फोन में बैटरी की अगर बात करें तो आपको इस फ़ोन मे 5000mAh की शानदार बैटरी मिलेगी। इस फोन की कीमत 6,999 रूपए रखी गई है।