SL vs ENG: गुप्टिल ने जड़ा शतक, न्यूजीलैंड ने जीता पहला वनडे
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 45 रन से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 371 रन बनाए।
श्रीलंका की पूरी टीम 326 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। श्रीलंका की तरफ से कुसाल परेरा ने 102 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा निरोशन ने 76 और दानशुका ने 43 रन का योगदान दिया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से जेम्स नीशम ने 3 और ट्रेंट बोल्ट, फेर्गुसन, सोढ़ी ने 2-2 और हेनरी ने एक विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गुप्टिल ने शानदार शतक जमाया। 138 रन की पारी खेली जिसमे 11 चौको और पांच छक्के भी जड़े। गुप्टिल का ये 14वां वनडे शतक रहा।
इसके अलावा टेलर ने 54 और विलियम्सन ने 76 और नीशम ने 47 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा, प्रदीप और थिसारा पेरेरा ने 2-2 विकेट लिए।