बांग्लादेश में शेख हसीना का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय
ढाका। बांग्लादेश में रविवार को हुए संसदीय चुनाव में एक बार फिर शेख हसीना ने बड़ी जीत हासिल की है। आम चुनाव की मतगणना आज रात तक चलेगी। लेकिन बांग्लादेशी मीडिया ने आवामी लीग की जीत की घोषणा पहले ही कर दी है।
बांग्लादेशी मीडिया का दावा है कि यहां 300 सीटों में से करीब 266 सीटों पर सत्तारुढ़ी अवामी लीग और उसकी सहयोगियों को जीत मिल रही है, जबकि विपक्ष की पार्टियां 20-21 पर ही रुकती नजर आ रही है। नतीजे अगर अनुमान के मुताबिक रहते हैं तो शेख हसीना चौथी बार देश की प्रधानमंत्री बनेंगी।
चुनाव आयोग ने अभी तक केवल एक सीट गोपालगंज के परिणाम की पुष्टि की है जहां शेख हसीना को 2,29,539 वोट मिले हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी बीएनपी के उम्मीदवार को महज 123 वोट मिले। हार को देखते हुए बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी एनयूएफ गठबंधन ने आम चुनावों के परिणाम को खारिज कर दिया है और निष्पक्ष कार्यवाहक सरकार के अधीन फिर से चुनाव कराने की मांग की है।
हसीना चौथी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए चुनाव लड़ रही हैं जबकि ढाका जेल में बंद उनकी चिर प्रतिद्वंद्वी और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा जिया का भविष्य अधर में लटका नजर आता है। वह भ्रष्टाचार मामले में जेल की सजा काट रही हैं।जानकारी के मुताबिक, जिया आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हैं।