2023-03-23

Share Market: भारत-पाक के बीच बढ़ती टेंशन का असर, 36,000 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स

नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स में 600 से ज्यादा अंकों की गिरावट थी लेकिन उसके बाद मार्केट रिकवर करने लगा। सेंसेक्स 68.38 अंकों की गिरावट के साथ 35,905 और निफ्टी 28.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,806 पर बंद हुआ।

भारतीय वायुसेना के एलओसी पार एयरस्ट्राइक करने के दूसरे दिन शेयर बाजार की ओपनिंग तेजी के साथ हुई। बुधवार के दिन 10:40 पर सेंसेक्स 342 अंकों की तेजी के साथ 36,315.75 और निफ्टी 89.10 अंकों की बढ़त के साथ 10,924 पर कारोबार कर रहा था।

आज मेटल, बैंक और ऑटो सहित सभी प्रमुख सेक्टर्स के शेयरों में खरीददारी देखने को मिली। यस बैंक में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी नजर आई। इसके अलावा बजाज ऑटो और सनफार्मा में बढ़त नजर आई। एनटीपीसी, एचसीएल टेक और पावरग्रिड में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी। आज के कारोबार में रुपया करीब 6 पैसे कमजोर होकर 71.11 प्रति डॉलर के भाव पर खुला।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.