डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग के बीच होगी दूसरी शिखर वार्ता
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोग उन के बीच इस साल फरवरी के अंत में बैठक होगी। दोनों के बीच यह दूसरी शिखर वार्ता होगी।
व्हाइट हाउस ने इसकी घोषणा की है। उत्तर कोरिया को परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए तैयार करने की कोशिशों में अमेरिका जुटा है। इससे पहले ट्रंप और किम की पहली ऐतिहासिक शिखर वार्ता पिछले साल जून में सिंगापुर में हुई थी।
यह जानकारी ट्रंप के ओवल ऑफिस में उत्तर कोरिया के पूर्व खुफिया प्रमुख किम योंग चोल के बीच 90 मिनट के बैठक के बाद दी गई। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और चोल के बीच भी यहां एक होटल में बातचीत हुई थी।
बैठक को लेकर व्हाइट हाउस ने कोई अन्य खुलासा नहीं किया। हालांकि, यह कयास लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच वियतनाम के दनांग में बैठक हो सकती है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हम उत्तर कोरिया पर दबाव और प्रतिबंध तब तक बनाए रखेंगे जब तक कि वे पूरी तरह से परमाणु कार्यक्रम पर रोक नहीं लगा देते।