Samsung आज भारत में लॉन्च कर सकता है Galaxy A50 स्मार्टफोन, फीचर्स और कीमत…

डेस्क। मोबाइल फोन कंपनी SAMSUNG ने 28 फरवरी को भारत में Galaxy A50 स्मार्टफोन को लाँच किया जा सकता हैं। इस फोन को दो वेरिएंट में उतारा जा सकता है। आइये जानते हैं भारत मे लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन का संभावित फीचर्स और कीमत…
डिस्प्ले- 6.4 इंच
रेजॉलूशन- 1080 x 2340 pixels
रैम- 4 GB/6 GB
इंटरनल स्टोरेज- 64 GB/128 GB
रीयर कैमरा- 25MP+8MP+5MP
सेल्फी कैमरा- 25 MP
बैटरी- 4000 mAh
प्रोसेसर- Octa-core
Android 9.0 (Pie)
इस फोन की भारत में कीमत क्या होगी, इसको लेकर अभी कोई खुलासा नही हुआ हैं, यानी कि बात का पता फोन के लाँच होने के बाद ही चलेगा।