कास्टिंग काउच को लेकर ऋचा चड्ढा का बड़ा खुलासा, बोली- डिनर के बाद उसने मुझे मजबूर किया…

नई दिल्ली। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अक्सर सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बात करती है। उन्होंने हाल ही में एक बार फिर कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की है। पिंकविला से बातचीत में रिचा ने बताया कि कैसे एक आदमी ने उन्हें डिनर के लिए पूछने के बहाने उन्हें छुआ।
रिचा ने कहा, ‘काफी पहले की बात है मैं काफी यंग थी और बेवकूफ भी। एक बार एक आदमी मेरे पास आया और उसने कहा कि हमें डिनर पर चलना चाहिए। मैं बेवकूफ थी मुझे उसका इशारा समझ नहीं आया और मैंने कहा ‘मैं डिनर कर चुकी हूं। उसके बाद उसने मुझे मजबूर किया उसने मुझे छूकर कहा कि हमें डिनर करना चाहिए तब मुझे समझ आया’।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, लीज, contact 9001094763
उन्होंने कहा, ‘ये सब मेरे साथ तब हुआ जब मैं बतौर एक्ट्रेस खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर चुकी थी। इसके बाद मैंने वो प्रोजेक्ट खो दिया, हालांकि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता’।
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋचा की आने वाली फिल्मों में साउथ की स्टार शकीला की बायोपिक, अनुभव सिन्हा की फिल्म अभी तो पार्टी शुरु हुई है, घूमकेतू और फुकरे के किरदार भोली पंजाबन पर बन रही फिल्म है।