इंडियन आर्मी में धर्मशिक्षक के 152 पदों पर निकली भर्तियां, इस वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर करें आवेदन

डेस्क। भारतीय थल सेना ने धर्मशिक्षक के कुल 152 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्तियां संवर्ग के आधार पर की जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों को जूनियर कमिशन अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन योग्य हैं।
पंडित, ग्रन्थी, पादरी और मौलवी संवर्ग के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा, जबकि शेष संवर्ग के लिए आवेदन डाक से भेजना है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर और डाक से आवेदन स्वीकार होने की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2019 है।
धर्मशिक्षक, कुल पद : 152
– पंडित, पद : 118
– पंडित (गोरखा) (गोरखा रेजिमेंट के लिए), पद : 07
– ग्रन्थी, पद : 09
– पादरी, पद : 04
– मौलवी (सुन्नी), पद : 09
– मौलवी (शिया) (लद्दाख स्काउट रेजिमेंट के लिए), पद : 01
– बौद्ध संन्यासी (महायान), पद : 04
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
– मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त हो।
धार्मिक योग्यता
– पंडित और पंडित गोरखा : हिन्दू अभ्यर्थियों ने संस्कृत में आचार्य या शास्त्री की उपाधि प्राप्त की हो। साथ ही कर्म-कांड मे ंएक वर्षीय डिप्लोमा किया हो।
ग्रन्थी : सिख अभ्यर्थियों ने पंजाबी में ज्ञानी की परीक्षा पास हो।
पादरी : ऐसे ईसाई उम्मीदवार, जिन्होंने चर्च के उचित अधिकारी से पादरी का पद प्राप्त किया हो और जो अभी भी स्थानीय बिशप की स्वीकृत सूची में शामिल हो।
मौलवी और मौलवी (शिया) : मुस्लिम अभ्यर्थियों ने अरबी में मौलवी आलिम या उर्दू में अदीब आलिम की परीक्षा पास की हो।
बौद्ध संन्यासी (महायान) : बौद्ध (महायान) अभ्यर्थियों ने बौद्ध संन्यासी/ बौद्ध प्रीस्ट (पुजारी) का प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। साथ ही अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
आयु सीमा (01 अक्तूबर 2020 को)
– न्यूनतम 25 साल और अधिकतम 34 साल। यानी अभ्यर्थी का जन्म 01 अक्तूबर 1986 और 30 सितंबर 1995 के बीच में होना चाहिए। (दोनों तारीख शामिल)
शारीरिक मापदंड
– कद : 160 सेमी। पंडित गोरखा, मौलवी (शिया) और बौद्ध संन्यासी के लिए 157 सेमी।
– सीना : 77 सेमी।
– वजन : 50 किग्रा। पंडित गोरखा के लिए 48 सेमी।
शारीरिक दक्षता परीक्षण
– अभ्यर्थियों को आठ मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
चयन प्रक्रिया
– मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच के आधार पर आवेदन फॉर्म की स्क्रीनिंग की जाएगी।
– इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
लिखित परीक्षा का स्वरूप
– लिखित परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे- पेपर 1 और पेपर 2।
– पेपर 1 : यह पेपर कुल 100 अंकों का होगा और 50 सवाल होंगे। इसमें जनरल अवेयरनेस पर आधारित बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 1 में सफल होने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे। यह पेपर क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा।
– पेपर 2 : यह पेपर भी 100 अंकों का होगा और 50 प्रश्न होंगे। इसमें संबंधित धर्म पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 अंक प्राप्त करने होंगे। सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
– साक्षात्कार के लिए कुल 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसमें न्यूनतम 50 अंक प्राप्त करने होंगे।
– अंतिम चयन साक्षात्कार और पेपर 2 में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेधा सूची के अनुसार किया जाएगा।
– अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को बतौर जूनियर कमिशन अधिकारी (धर्मशिक्षक) नियुक्त किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
पंडित, ग्रंथी, पादरी और मौलवी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। शेष पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
(पंडित, ग्रन्थी, पादरी, मौलवी (सुन्नी) संवर्ग के लिए)
– सबसे पहले वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) पर लॉगइन करें। फिर कैप्चा दर्ज कर वेबसाइट पर जाएं।
– यहां होमपेज पर बाईं ओर हरे रंग में आपको ‘जेसीओ/ ओआर एनरॉलमेंट’ सेक्शन नजर आएगा। इसमें JCO/ OR Entry सेक्शन दिखेगा। इसके व्यू ऑल लिंक पर क्लिक करें।
– अगले वेबपेज पर लेटेस्ट रैली जेसीओ/ओआर शीर्षक के तहत Religious Teacher : RRT 88, 89 & 90 लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
– वेबपेज पर लेटेस्ट रैली जेसीओ/ओआर शीर्षक के तहत Religious Teacher : RRT 88, 89 & 90 लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
पंडित (गोरखा), मौलवी (शिया), बौद्ध संन्यासी संवर्ग के लिए
– डाउनलोड किए गए विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म का प्रारूप संलग्न है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।
– जिस लिफाफे में आवेदन भेजें, उसके ऊपर ‘एप्लीकेशन फॉर जूनियर कमिशन अधिकारी (धर्मशिक्षक) कोर्स नंबर 88,89, और 90’ जरूर लिखें।
आवेदन भेजने का पता (संवर्ग के अनुसार)
– पंडित (गोरखा) के लिए : गोरखा रिक्रूटिंग डिपो, कुनराघाट, पिन-901108, सी/ओ 56 एपीओ।
– मौलवी (शिया) और बौद्ध संन्यासी (महायान) के लिए : लद्दाख स्काउट रेजिमेंटल सेंटर, पिन-910368, सी/ओ 56 एपीओ।
महत्वपूर्ण तारीखें
– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 29 अक्टूबर 2019 (शाम 5 बजे तक)
– डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 20 नवम्बर 2019