रणबीर कपूर की शमशेरा’ का First Look हुआ लीक, इंटरनेट पर वायरल

मुंबई। पिछले साल रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ सुपरहिट रही और इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर चुके हैं. रणबीर अपनी फिल्मों में अपने लुक को लेकर काफी मेहनत करते हैं।
He's the father right!!! Ufff sugar daddy 🤤❤#RanbirKapoor #SHAMSHERA pic.twitter.com/aqJYMcw5gp
— ⏳😴 (@Weam39643681) October 10, 2019
हाल ही में रणबीर ने अपनी नई फिल्म ‘शमशेरा’ की शूटिंग शुरू की है. लेकिन फिल्म ‘संजू’ की तरह ही उनकी आने वाली इस फिल्म का भी उनका लुक इंटरनेट पर लीक हो गया है। यश राज बैनर के तले बन रही इस फिल्म का लुक लीक होते ही रणबीर की यह झलक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई है।
‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त, वाणी कपूर और एक्टर रोनित रॉय नजर आएंगे। रणबीर इस फिल्म में काफल अलग अंदाज में दिखेंगे और इसी लिए इस लुक को लोगों के सामने आने से रोका जा रहा था।
Unbelievable look up coming for
#RanbirKapoor in the sets of #Shamshera Outstanding
Movie release on 31-07-2020@yrf pic.twitter.com/QWOvtI7gDW— Anurag Pandit (@Anuraghindu86) October 10, 2019
रणबीर का यह लुक सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है. रणबीर कपूर के कई फैनपेज इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं. अपनी इस तस्वीर में रणबीर को पहचानना मुश्किल हो रहा है।
‘शमशेरा’ एक एडवेंचर एक्शन फिल्म है जिसे करण मल्होत्रा ने लिखा है। यह फिल्म 1800 वीं सदी का एक ड्रामा फिल्म है जिसमें डकैत की कहानी दिखाई जाएगी। रणबीर इस फिल्म में डबल रोल करते नजर आएंगे जबकि वाणी कपूर एक डांसर बनीं नजर आएंगी. यह फिल्म अलगे साल 31 जुलाई को रिलीज होगी।