2023-09-23

रामगढ़ विधानसभा परिणाम: कांग्रेस का पलड़ा भारी, 8वें राउंड तक 13346 मतों से बढ़त

जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर 28 जनवरी को हुए चुनाव का परिणाम आज मतगणना के बाद घोषित किया जाएगा। मतगणना अलवर के बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में सुबह 8 बजे से जारी है।

पहले आठ राउंड की काउंटिंग तक कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी सफिया खान (42,160) बीजेपी प्रत्याशी सुखवंत (28,814) से 13,346 मतों से आगे चल रही हैं।

उधर, जींद उप चुनाव में पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. पहले राउंड की मतगणना पूरी होने पर जेजेपी को 3639 वोट, बीजेपी को 2835 वोट, कांग्रेस को 2169 वोट, एलएसपी को 705 वोट और आईएनएलडी को 992 वोट मिले।

प्रदेश की कुल 200 विधानसभा सीटों में 199 पर 7 दिसंबर को मतदान हुआ था और 11 दिसंबर को नतीजों की घोषणा हुई थी। इनमें से 99 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी रहे थे।

जबकि बीजेपी ने 73 सीटें जीती रामगढ़ सीट पर चुनाव बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद स्थगित कर दिया गया था। रामगढ़ में कुल 2 लाख 35 हजार 625 मतदाता थे इनमें से 1 लाख 10 हजार 497 महिला मतदाता और 1 लाख 46 हजार 613 पुरुष मतदाता थे।

क्षेत्र में 278 मतदान केंद्रों पर 1280 कार्मिकों ने मतदान प्रक्रिया को संपादित कराया मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि क्षेत्र में मतदान सोमवार को यहां 79.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया इसी के साथ 20 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.