राजस्थान शिक्षा बोर्ड 12वीं कला का परिणाम जारी

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कला वर्ग परीक्षा-2019 का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष नथमल डिडेल ने परिणाम जारी किया। कला वर्ग का कुल परिणाम गत वर्ष के बराबर 88 प्रतिशत रहा है।
वहीं इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। अगर लड़कियों की बात करें तो 90.81 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण रही हैं। वहीं लड़कों का रिजल्ट 85.41 प्रतिशत रहा। 12वीं कला वर्ग में 5,76,835 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें 5 लाख 66 हजार 576 ने परीक्षा दी।
बोर्ड के उप निदेशक जनसम्पर्क राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 12 कला वर्ग में इस साल 2 लाख 41 हजार 206 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे। 2 लाख 27 हजार 597 के द्वितीय श्रेणी तथा 29 हजार 466 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 27 हजार 5 विद्यार्थियों के पूरक घोषित की गई।
300 परीक्षार्थी पास बाई ग्रेस हुए। उन्होंने बताया कि कुल 88 प्रतिशत परीक्षा परिणाम में नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 88.66 प्रतिशत रहा जबकि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 26.21 प्रतिशत रहा।
इससे पहले 15 मई को 12वीं साइंस व कॉमर्स का परिणाम आ चुका है। इस बार 12वीं साइंस व कॉमर्स में आए परीक्षा परिणाम में सरकारी स्कूलों का परिणाम अच्छा रहा था। परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में उत्सुकता बनी हुई है।
दसवीं का परिणाम जून के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा-बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड दसवीं का परिणाम भी शीघ्र ही जारी करने की तैयारी में हैं। दसवीं का परिणाम जून के प्रथम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है।