परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज छात्रों व अध्यापकों से करेंगे सीधी बात

नई दिल्ली। लोकसभा की चुनावी परीक्षा में उतरने से पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी छात्रों को परीक्षा के तनाव से बचाव का मंत्र देंगे। इस दौरान वह देश-विदेश में पढ़ रहे भारतीय छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों से सीधी बात भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का परीक्षा पर चर्चा को लेकर यह कार्यक्रम ऐसे समय होने जा रहा है, जब बोर्ड की परीक्षा होने वाली है। छात्रों में तनाव है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में लगभग दो हजार बच्चों से पीएम सीधे तौर पर रूबरू होंगे।
जबकि दूरदर्शन पर इसके सीधे प्रसारण के जरिए पूरे देश में बच्चों से बात करेंगे। इस बार छात्रों के साथ अध्यापकों और अभिभावकों से भी बातचीत करेंगे। पीएम इससे पहले छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए एक्जाम वारियर्स नाम से एक किताब भी लिख चुके है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से इस दौरान छात्रों के परीक्षा को तनाव को खत्म करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर बनाई गई एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक लाख से ज्यादा बच्चों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था।