मीन राशिफल, 06 मार्च 2019 : जानिए आज आपके सितारे क्या कहते हैं
युगाब्ध-5119, विक्रम संवत 2075, राष्ट्रीय शक संवत-1940 सूर्योदय 06.40, सूर्यास्त 06.35, ऋतु – शिशिर फाल्गुन कुष्ण पक्ष अमावस्या, बुधवार, 06 मार्च – 2019 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा।
मीन राशि :- आज नकारात्मक मानसिकता के साथ व्यवहार न करें । शारीरिक और मानसिकरुप से आप अस्वस्थ रहेंगे। मन में दु:ख और असंतोष की भावनाएँ रहेगी।
आंखो में पीडा़ होने की संभावना है। पारिवारिक वातावरण अनुकूल नहीं रहेगा।