अमेरिका से पाक को मिल सकता है बड़ा तोहफा, मुक्त व्यापार समझौता…
नई दिल्ली। पाकिस्तान अगर अफगानिस्तान में जारी जंग खत्म कराने में मदद करता है तो इसके बदले में उसे अमेरिका से बड़ा तोहफा मिल सकता है। खबरों में कहा गया कि अमेरिका उसे मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) का प्रस्ताव दे सकता है।
अखबार के अनुसार, अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने पिछले सप्ताह इस्लामाबाद का दौरा किया था। माना जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने इस प्रस्ताव के बारे में पाकिस्तानी नेताओं के साथ चर्चा भी की थी।
रिपब्लिकन सांसद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते हैं। अमेरिकी मीडिया का कहना है कि ट्रंप ग्राहम के जरिये उन विचारों को आगे बढ़ाते हैं जिन पर वह सार्वजनिक चर्चा चाहते हैं। अमेरिका लंबे समय से कह रहा है कि पाकिस्तान अफगान तालिबान आतंकियों को अपने यहां पनाह देता है। अगर वह चाहे तो तालिबान को बातचीत की टेबल पर लाया जा सकता है।