2023-03-23

Oscars Awards 2019: ग्रीन बुक को मिला बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड, पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस…

मुंबई। 91वें एकेडमी अवॉर्ड्स मतलब ऑस्कर पुरस्कार (Oscar awards 2019) की घोषणा हो चुकी है। सुबह ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्मों के नाम सामने आ चुके हैं। ग्रीन बुक को बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।

वही भारत के लिए भी अच्छी खबर आई कि, फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस (Period: end of sentence) को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। अलग-अलग केटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड दिए गए हैं जिसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं। अगर बात करें बेस्ट फिल्म को तो यह खिताब अपने नाम किया फिल्म ग्रीन बुक ने।

बेस्ट एक्टर का खिताब रामी माकेल को फिल्म बोहेमियन रैपसोडी के लिए और बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब ओलिविया कोलमन को फिल्म द फेवरेट के लिए मिला।

भारत का नाम भी इस बार ऑस्कर में गूंजा क्योंकि भारत के हापुड़ में बनी फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस को शॉर्ट सब्जेक्ट केटेगरी में अवॉर्ड मिला है।

बेस्ट फिल्म- ग्रीन बुक

बेस्ट एक्टर- रामी माकेल को फिल्म बोहेमियन रैपसोडी के लिए

बेस्ट एक्ट्रेस- ओलिविया कोलमन को फिल्म द फेवरेट के लिए

बेस्ट डायरेक्टर- अल्फाॅन्सो क्यूराॅन को फिल्म रोमा के लिए

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- माहेरशला अली

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- रेजिना किंग

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- अल्फाॅन्सो क्यूराॅन को फिल्म रोमा के लिए

बेस्ट डाॅक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- फ्री सोलो

बेस्ट साउंड एडिटिंग- बोहेमियन रैपसोडी

बेस्ट साउंड मिक्सिंग- बोहेमियन रैपसोडी

बेस्ट फाॅरेन लैंगवेज फिल्म – रोमा

बेस्ट म्युजिक(साउंड स्कोर)- लुडविग गोरैनसन को फिल्म ब्लैक पैंथर के लिए

बेस्ट म्युजिक(ओरिजनल साॅन्ग)- लेडी गागा को फिल्म अ स्टार इज बाॅर्न के साॅन्ग शेडो के लिए

बेस्ट स्क्रिप्ट राइटिंग(ओरिजनल)- निक वेलेलांगा फिल्म ग्रीनबुक के लिए

बेस्ट काॅस्ट्यूम डिजाइनर- रूख कार्टर को फिल्म ब्लैक पैंथर के लिए

बेस्ट एनिमेटेड शाॅर्ट फिल्म- डोमी सही और बेकी नेमैन को बओ के लिए

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- पॉल लैम्बर्ट, इआन हंटर और ट्रिस्टन माइल्स को फिल्म फर्स्ट मैन के लिए

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.