मोहम्मद शमी की अंग्रेजी सुन एंकर और विराट नहीं रोक पाए अपनी हंसी

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन के दम पर माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी है। इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 41 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ दिया गया। इससे पहले नेपियर में खेले गए वनडे मैच में भी मोहम्मद शमी को ‘मैन ऑफ द मैच’ मिला था।
‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड लेने के बाद शमी ने पहली बार इंग्लिश में अपनी बात कही। उन्होंने कहा, “हवा के विपरीत गेंदबाजी करना मुश्किल भरा होता है लेकिन किसी को तो अपना काम करना है यह भी खेल का एक हिस्सा है।
सेरेमनी के दौरान शमी की मदद के लिए विराट कोहली भी साथ गए। लेकिन इस बार शमी ने बिना विराट की मदद के अंग्रेजी में अपनी बात कही। शमी की इंग्लिश सुनकर एंकर साइमन डाउल काफी प्रभावित हुए।
साइमन डाउल, मोहम्मद शमी की इंग्लिश से इतने इंप्रेस हुए कि खुद ही हिंदी बोलने लगे। साइमन डाउल के मुंह से हिंदी सुनकर कप्तान विराट कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। शमी की इंग्लिश सुनने के बाद एंकर ने कहा- योर इंग्लिश बहुत अच्छा। सोशल मीडिया पर शमी, साइमन और कोहली का यह वीडियो वायरल हो रहा है।