एकता कपूर की पहली भोजपुरी वेब सीरीज़ का Video लाखों लोगो ने देखा

मुंबई। ज़माना वेब सीरीज़ और वेब फिल्मों का है। कई दिग्गज इस फ़ील्ड में कूद चुके हैं।
एकता ने अपनी कंपनी के जरिये पहले ही बड़े पैमाने पर सीरीज़ और फिल्में बनानी शुरू की है लेकिन पहली बार भोजपुरी में भी आ गई हैं ।
एकता कपूर के आल्ट बालाजी ने पिछले दिनों अपनी पहली भोजपुरी वेब सीरीज़ ‘हीरो वर्दी’ वाला का ट्रेलर जारी किया। दिनेश लाल यादव निरहुआ इस सीरीज़ में पुलिसवाले की भूमिका में हैं और उनके साथ आम्रपाली दुबे का भी अहम् रोल है।
इस सीरीज़ में करन पांडे, विक्रांत सिंह राजपूत, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, कनक पांडे, मनोज सिंह टाइगर और गार्गी (प्रियंका) पंडित भी नज़र आयेंगे ल इस सीरीज़ को महेश पांडे ने लिखा है और 25 जनवरी को इसे वेब पर अपलोड कर दिया जाएगा।