गुरुग्राम में मेगा रोजगार मेला 31 को, ढाई हजार युवाओं को मिलेगा मौका

गुरुग्राम। साइबर सिटी में मेगा रोजगार मेला का आयोजन 31 जनवरी को किया जा रहा है, इसमें 2500 युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। मंगलवार को गुरुग्राम मंडल रोजगार अधिकारी सुरेंद्र सिंह मोर ने बताया कि मेला का शुभारंभ महिला आईटीआई में गुरुवार को प्रातः 10 बजे उपायुक्त विनय प्रताप सिंह करेंगे।
मण्डल रोजगार अधिकारी मोर ने बताया कि रोजगार मेला में भाग लेने केे लिए प्रार्थी का रोजगार विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। जिन प्रार्थियों का नाम वेबसाइट पर दर्ज नहीं है, उनके लिए रोजगार मेला में ही रजिस्ट्रेश्न की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को आयोजित होने वाले रोजगार मेला में यस सेंटर व नवज्योति ग्लोबल सोलुशन भी भाग ले रहे हैं।
अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रार्थियों को बैंक की तरफ से जानकारी व ऋण की सुविधा भी दी जाएगी। इस मेले में ऐजिज बीपीओ द्वारा दिव्यांग प्रार्थियों का योग्यता अनुसार चयन किया जाएगा। ज्यादातर कंपनियों ने 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट आदि की शैक्षणिक योग्यता निधारित की है। उन्होंने बताया कि ओला कंपनी द्वारा मौके पर ही कर्ज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि इस मेला में लगभग 2500 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। मेला में आने वाली कंपनियों में भारतीय जीवन बीमा निगम, कन्वर्जिस, कन्सेन्ट्रिक्स दक्ष सर्विसिज इंडिया प्राइवेट लिमिटेेड, पुखराज हेल्थ केयर, सनलाइफ इंडिया सर्विसिज, क्युएच टालब्रोस, बजाज मोटर्स, नियोक्ता प्राइवेट लिमिटेड, ओनिक्स वैंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, शुभम फलेक्सिबल पैकेजिंग मशींस प्राइवेट लिमिटेेड, ग्रोसरी ड्रीम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हिंदुस्तान वैलनेस, सुपरमैक इंडिया, कैलिबर प्राइवेट लिमिटेड तथा क्योर फूड आदि कंपनियां शामिल हैं।