अरबाज खान से क्यों लिया मलाइका ने तलाक, पहली बार खुलकर बोलीं मलायका
मुंबई। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने कुछ समय पहले ही तलाक लिया है इसके बाद मलाइका के अर्जुन कपूर से रिश्ते को लेकर मीडिया में हमेशा चर्चा रहती है। मलाइका ने अपने तलाक को लेकर कभी बातचीत नहीं की लेकिन हाल ही में करीना कपूर के रेडियो शो में तलाक को लेकर बातचीत की।
शो के दौरान कहा कि तलाक लेने का फैसला दोनों ने आपसी सहमति से लिया है, ताकि दोनों बेहतर जिंदगी जी सकें। उन्होंने बताया कि जिंदगी के बाकी बड़े फैसलों की तरह यह भी आसान फैसला नहीं था और आखिरकार किसी न किसी पर इस बात को लेकर इल्जाम आना ही था।
उन्होंने आगे कहा कि यह आम इंसान की फितरत होती है कि वह चीजों को दोष देता है यह बिल्कुल भी आसान नहीं है, लेकिन मैं जो इंसान हूं उसके लिए खुश रहना सबसे अहम है सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि जो भी मेरे आस-पास हैं। उन सबकी खुशी के लिए भी, इसलिए अगर मैंने अपने जीवन में इतना बड़ा फैसला लिया है तो बेशक यह मेरा अकेले का फैसला नहीं है।
इसमें दो लोग शामिल थे मुझे लगता है कि हम दोनों ने कई चीजों पर विचार किया। हर बारे में बातचीत की और फिर निर्णय लिया कि अलग होना ही सही होगा, ऐेसे में हमें लगा कि हम बेहतर इंसान होंगे।
मलाइका ने यह भी बताया कि तलक लेने की एक रात पहले तक उनके परिवार के लोग कहते रहे कि इस पर मैं दोबारा सोचूं हालांकि बेटे अरहान की बारी आती है तो अरबाज से मलाइका के रिश्ते अच्छे हैं मलाइका ने कहा कि वे दोनों ही एक दूसरे को खुश नहीं रख पा रहे थे।