कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सोमवार को मध्य प्रदेश के18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में केवल कमलनाथ ने ही शपथ ली समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित यूपीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई नेता जयपुर से भोपाल पहुंचे। जिनमें एनसीपी नेता शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला, आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे. मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह के साथ कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी नजर आए।