जम्मू-कश्मीर: पुलवामा CRPF के काफिले पर किया आतंकी हमला, 12 जवान शहीद, 15 घायल

श्रीनगर। पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमले में 12 जवान शहीद हो गए, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस कायरतापूर्ण हमले की जिम्मेदारी ली है।
पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। अभी तक शहीद हुए जवानों की पहचान नहीं हो पाई है। IED धमाके के साथ ही अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में गोलीबारी की भी आवाजें सुनी गईं। काफिले में करीब 2500 जवान बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा कि कार में आइईडी थी।
दक्षिण कश्मीर के लिथपोरा,पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए कार बम विस्फोट में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए। विस्फोट में 15 जवान जख्मी भी हुए हैं।