जेम्स बॉन्ड सीरीज की ‘Bond 25’ अब इस तारीख को होगी रिलीज
नई दिल्ली। हॉलीवुड की सबसे दमदार जेम्स बॉन्ड सीरीज की अपकमिंग फिल्म ‘बांड 25’ काफी दिनों से चर्चा में है। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक नयी खबर सामने आयी है। जिसे सुनकर फैंस निराश हो सकते है।
बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। अब यह अपने निर्धारित समय से 2 महीने बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। ‘वैराएटी’ की खबर के अनुसार फिल्म जो पहले 14 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली थी अब वह 8 अप्रैल 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
फिल्म का कैरी जोजी फुकुनाग निर्देशन करेंगे। पहले इस फिल्म का निर्देशन डैनी बॉयल करने वाले थे। फिल्म का काम इस साल मार्च में शुरू होने की खबर है। यह फिल्म पहले इस साल 8 नवम्बर 2019 को रिलीज होने वाली थी।